ब्रेकिंग न्यूज-देश को मिल गयी covid 19 की सिंगल डोज वाली पांचवी वैक्सीन

ख़बर शेयर करें

आंखिर कार देश को कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में एक और बड़ी सफलता मिली है देश को कोविड-19 सिंगल डोज वाला टिका मिल गया है ये देश की पांचवी वैक्सीन है । सरकार ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के सिंगल डोज वाले टीके को आपात इस्तेमाल में मंजूरी दे दी है। यह टीका 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को लगाया जाएगा। कंपनी द्वारा तीन चरणों में परीक्षण किए जाने के बाद यह पता चला है कि टीका लगाने के 28 दिन के बाद कोरोना से बचाने में यह 85 फ़ीसदी तक कारगर होने का दावा किया गया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया द्वारा बताया गया है कि कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में देश को अब इस नए सिंगल डोज वैक्सीन का भी साथ मिलेगा। आपको बता दें कि इससे पहले भारत में सीरम इंस्टिट्यूट के कोविलशील्ड तथा भारत बायोटेक के कोवैक्सीन और रूस के स्पूतनिक और मॉडर्ना के टीके को अनुमति मिल चुकी है। और अब जॉनसन एण्ड जॉनसन के इस सिंगल डोज टिके के मिल जाने से भारत के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में और भी अधिक तेजी आएगी।

Ad Ad