हिमांचल किन्नौर मलबे में दबी बस हादसा अपडेट रेस्क्यू जारी अभी तक कि अपडेट में 14 को बचा लिया गया
बीते रोज हिमांचल प्रदेश के किन्नौर के समीप पहाड़ दरकने से मलबे की जद में 1 बस और कुछ वाहन आ गए थे घटना के बाद आईटीबीपी एनडीआरएफ और पुलिस की टीम द्वारा सुबह से सर्च अभियान चलाया गया कल घटना के बाद से अब तक 14 लोगों को बचाया गया है और लगभग 11 शव बरामद हुवे हैं वहीं आई टी बी पी के डिप्टी कमांडेंट धर्मेंद्र ठाकुर ने जानकारी दी कि सर्च ऑपरेशन सुबह से जारी है । चट्टानों के टूटने के कारण सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है आज प्रातः भी एक बॉडी रिकवर करने के साथ वाहन के कुछ हिस्से भी बरामद हुवे हैं। और सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।