जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर , एक की तलाश जारी

ख़बर शेयर करें

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगलों में आतंकवादियों की गतिविधि का पता चला। इसपर कार्रवाई की गई जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए। वहीं एक अन्य आतंकवादी की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इससे पहले 12 जून को इसी इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी।अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले के गुंडोह इलाके में कोटा टॉप के पास सिन्नू जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों का कहना है सिन्नू वन क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचमा मिली। इसके बाद त्वरित कार्रवाई की गई। सुरक्षा बलों ने सिन्नू वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों को घेर लिया। सुरक्षा बलों के आगे बढ़ने के दौरान आतंकियों की ओर से उनपर गोलीबारी की गई। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए चौथे आतंकवादी के तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस सभी संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। संदिग्ध पाए जाने पर वाहनों की जांच की जा रही है। इससे पहले 12 जून को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसके बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।

Ad