IPL 2023 के 16वें सीज़न का शेड्यूल जारी,होगा पहला मैच 31 मार्च को

ख़बर शेयर करें

भारत समेत पूरे विश्व का बेहद लोकप्रिय क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 16वें सीज़न के शेड्यूल का एलान हो गया है। लीग के 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च से होगी। आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस 16वें सीज़न के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करेगी। टूर्नामेंट का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होगा और आखिरी लीग मैच 21 मई को खेला जाएगा। हालांकि, BCCI ने अभी तक आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मैचों की तारीखों का खुलासा नहीं किया है।आईपीएल 2023 के सभी मुकाबले 2019 के बाद पहली बार भारत में होम-एंड-अवे फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इस दौरान टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले होंगे और ये सभी मुकाबले देशभर के 12 स्टेडियम में खेल जाएंगे। लीग चरण का आखिरी मैच 21 मई को तो वहीं, फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

पिछले साल 2022 में इस लीग को भारत में मार्च-मई विंडो में खेला गया था, लेकिन इस दौरान पूरे लीग चरण के सभी मुकाबले मुंबई और पुणे में ही खेले गए। प्लेऑफ और फाइनल मैच कोलकाता और अहमदाबाद में खेले गए थे। तब गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल में डेब्यू किया था। गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में अपने डेब्यू सीजन में ही राजस्थान रॉयल्स को हराकर चैंपियन बनी। आईपीएल के इस 16वें एडिशन में भी 10 टीमें भाग लेंगी।