बागेश्वर:आर्थिक तंगी व अज्ञानता के कारण पढ़ाई से वंचित बच्चों को थाना बैजनाथ की टीम द्वारा किया चिन्हित



बागेश्वर पुलिस का “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान
बागेश्वर पुलिस का प्रयास, कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न रहे वंचित
आर्थिक तंगी व अज्ञानता के कारण पढ़ाई से वंचित बच्चों को थाना बैजनाथ की टीम द्वारा किया चिन्हित ।
साथ ही ऑपरेशन मुक्ति के बारे में आम जनमानस को किया जागरूक
पुलिस अधीक्षक,बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 टीम/थाना पुलिस टीम द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत, जो बच्चे किसी भी कारण से स्कूल नही जा पा रहे हैं, उनको चिन्हित कर उनका पुनः स्कूल में दाखिला कराने के लिए उनको किताबें, स्कूल ड्रैस आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में दिनांक 05-04-2025 को उ0नि0 उमेश रजवार थाना बैजनाथ द्वारा, थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर, जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हैं या किसी भी अन्य कारणों से स्कूल नही जा पा रहे हैं या स्कूल से ड्रापआउट हो चुके हैं उनके परिजनों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया तथा अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु स्कूल में दाखिला कराने हेतु प्रेरित किया गया ।
✅ इस दौरान आर्थिक स्थिति कमजोर और परिजनों की अज्ञानता के कारण स्कूल नही जा पा रहे 07 बच्चों का चिन्हीकरण कर उनके माता पिता की काउंसलिंग की गई। उक्त बच्चों का अब स्कूल में दाखिला कराया जायेगा ।
मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय बागेश्वर

