बागेश्वर: यहां पोस्ट ऑफिस में कार्यरत 20 वर्षीय व्यक्ति के पीछे जंगली भालू पढ़ जाने से साइकिल अनियंत्रित होकर व्यक्ति खाई में गिर गया भालू द्वारा हमला किए जाने की खबर है,युवक की मौके पर ही गई जान

Ad
ख़बर शेयर करें

तहसीलदार कपकोट से प्राप्त सूचना के क्रम में श्री यश शर्मा निवासी हरियाणा उम्र 21 वर्ष जो शामा पोस्ट ऑफिस में डाकरनर है l दिनांक 08.07.2025 की प्रात: शामा से भनार साइकिल से डाक ले कर जा रहे थे l शामा बाजार से लगभग 1.5 किलोमीटर खडलेख की तरफ साइकिल खडड साइड गिरने की सूचना प्राप्त है l रोड से 50 मीटर की दूरी में सम्बन्धित का बैग व पर्स गिरा मिला है l सूचना मिलने पर मौके के लिए पुलिस और एसडीआरएफ कपकोट से टीम रवाना हो गयी थी l
टीम प्रभारी द्वारा बताया कि उक्त व्यक्ति का नाम यश शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी पानीपत हरियाणा उक्त व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में कार्यरत पोस्टमास्टर था। जो आज सुबह डाक लेकर साइकिल से जा रहा था उक्त व्यक्ति के पीछे जंगली भालू पढ़ जाने से साइकिल अनियंत्रित होकर व्यक्ति खाई में गिर गया और भालू द्वारा हमला कर दिया गया जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई टीम द्वारा खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया टीम पोस्ट के लिए रवाना हो गई है।

Ad Ad
Ad Ad