उत्तराखंड-बागेश्वर कपकोट में हुई सड़क दुर्घटना में 5 पर्यटकों की मौके पर ही मौत7 घायल,DM ने जिला चिकित्सालय पहुंच घायलों का हालचाल जाना और दिए ये निर्देश?
कपकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करौली के स्थान बैटॉप तोक के समीप फरसाली शामा मोटर मार्ग में टंपो ट्रेवलर वाहन आपस में टकराने से एक टंपो ट्रेवल 30 मीटर खाई में गिरने से उसमें सवार 05 पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 07 व्यक्ति घायल हो गये थे। जिलाधिकारी विनीत कुमार जिला
चिकित्सालय पहुॅचकर घायल हुये व्यक्तियों का हालचाल जाना तथा मृत पर्यटकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुये उनकी आत्मा की शान्ती के लिये भगवान से प्रार्थना की तथा घायल हुये पर्यटकों को जल्द से स्वस्थ होने की कामना की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देश दिये है कि घायल हुये व्यक्तियों के ईलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि घायल 04 व्यक्तियों में से 01 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है जिसके उपचार हेतु हायर सेंटर भेजने की आवश्यकता पड़ रही है जिसके लिये चापर की व्यवस्था की जा रही है, जिसकी सुबह आने की संभावना है, ताकि घायल व्यक्ति को सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जॉच से पता चल पायेगा। प्रथम दृष्टया वाहन के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निश्मन सहित स्थानीय नागरिकों द्वारा घटना स्थल पर पहुॅचकर त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किया गया, जिससे घायलों को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कपकोट लाया गया, जहॉ पर उनका प्राथमिक उपचार कराने के उपरांत गम्भीर रूप से घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाया गया।
जिला चिकित्सालय में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, मुख्य चिकित्साधीक्षक वीके टम्टा, डॉ हरीश पोखरिया, कोतवाल बागेश्वर डीआर वर्मा आदि मौजूद रहे।