बागेश्वर: फायर टीम द्वारा लीसा डिपो का फायर रिस्क निरीक्षण कर, चलाया अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चन्द्रशेखर घोडके, द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर को जागरूकता अभियान चलाने को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में बीते रोज दिनांक: 30.09.2024 को LFM नवीन चंद्र जोशी के नेतृत्व मे फायर यूनिट बागेश्वर द्वारा रीमा क्षेत्र के दोफाड़ में स्थापित वन विभाग के लीसा डीपो का अग्नि–सुरक्षा एवं जोखिम के दृष्टिकोण से फायर रिस्क निरीक्षण किया तथा मौजूद वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु विभिन्न प्रकार के फायर उपकरणों द्वारा आग बुझाने और उपकरणों के संचालन की जानकारी दी गई। फायर यूनिट द्वारा कृत्रिम आग लगाकर आग बुझाने का डेमो भी दिया गया।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।