बागेश्वर: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम सम्मान समारोह पालिका सभागार में आयोजित किया गया

ख़बर शेयर करें

आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती पर 17 सितम्बर, 2024 से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम सम्मान समारोह पालिका सभागार में आयोजित किया गया, सम्मान समारोह में उपजिलाधिकारी / प्रशासक बागेश्वर, तहसीलदार बागेश्वर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बागेश्वर एवं अन्य पदाधिकारीयों की उपस्थिति में दिन-रात मेहनत से कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों को मुख्य रूप से सम्मानित किया गया एवं उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले वृक्षी प्रेमी किशन सिंह मलड़ा , संजय साह जगाती , श्रीमती आशा देवी, श्रीमती नीशा देवी फड़ कल्याण समिति के अध्यक्ष किशन राम तथा सिटी मिशन मैनेजर श्रीमती उर्मिला बिष्ट, श्री राजेश उनियाल, सफाई निरीक्षक, राजवीर, रजत कुमार को भी उपजिलाधिकारी / प्रशासक द्वारा सम्मानित किया गया। नगर में प्लास्टिक का प्रयोग न करने वाले / गीले कूड़े से खाद बनाने वाले / सूखा कूड़ा का सही निपटान करने वाले / पेंटिग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को भी सम्मानित किया गया। अंत में सभी का आभार व्यक्त कर सम्पूर्ण नगर क्षेत्र को साफ-स्वच्छ रखने की शपथ लेते हुए उपजिलाधिकारी / प्रशासक बागेश्वर द्वारा समापन की घोषण की गयी।

Ad