बागेश्वर: कपकोट तहसील के भराड़ी बमशेरा में महिला होली की धूम, हुड़के की थाप में शानदार झोड़े की प्रस्तुति,देखिए पूरा विडियो

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले में जहां एक कोने कोने में होली त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ,वहीं कपकोट तहसील में भी होली की रंगत देखते ही बनती है बात करें कपकोट तहसील के भराड़ी गांव बम शेरा की तो यहां भी महिला होली की धूम है। महिलाओं ने इस दौरान होली गीतों के साथ साथ जमकर डांस भी किया

और हुड़के की थाप में झोड़े चांचरी की भी शानदार प्रस्तुति पेश की यहां लगभग 25 साल से अधिक समय से महिला होली मनाई जाती है। लेकिन इस बार विगत सालों की अपेक्षा होली में ज्यादा महिलाएं पहुंची और सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान होली देखने आई बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि होली का त्यौहार साल में एक बार आता है जो हमें प्यार स्नेह और मिलजुल कर रहने की भी प्रेरणा देता है हमारे जीवन में रंगों की तरह खुशियां बनी रहे।

होली के इस कार्यक्रम में गांव की ही महिलाएं जानकी ऐठानी, मुन्नी देवी ,भागीरथी देवी ,माया, तुलसी देवी आदि समेत तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे