BREAKING NEWS – उत्तराखंड की पांचो सीट में ये प्रत्याशी आगे

ख़बर शेयर करें

लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर अब तक 454 सीटों पर रुझान आ गए हैं जिसमें 260 सीटों पर एनडीए और 178 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है इसके अलावा अगर उत्तराखंड की बात करें तोवीउत्तराखंड की 5 सीटों में नैनीताल लोकसभा से अजय भट्ट आगे, अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा आगे, हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत, आगे पौड़ी सीट से अनिल बलूनी आगे चल रहे हैं