BREAKING NEWS – उत्तराखंड की पांचो सीट में ये प्रत्याशी आगे

ख़बर शेयर करें

लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर अब तक 454 सीटों पर रुझान आ गए हैं जिसमें 260 सीटों पर एनडीए और 178 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है इसके अलावा अगर उत्तराखंड की बात करें तोवीउत्तराखंड की 5 सीटों में नैनीताल लोकसभा से अजय भट्ट आगे, अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा आगे, हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत, आगे पौड़ी सीट से अनिल बलूनी आगे चल रहे हैं

Ad