कार्यालय मुख्य कृषि अधिकारी बागेश्वर महत्वपूर्ण सूचना

ख़बर शेयर करें

कार्यालय मुख्य कृषि अधिकारी बागेश्वर

महत्वपूर्ण सूचना

कृषक बन्धु कृपया ध्यान दें।

जनपद बागेश्वर के समस्त कृषक बंधुओं को सूचित किया जाता है कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार,नई दिल्ली के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत पंजीकृत सभी पात्र कृषकों का Aadhar Seeding किया जाना अनिवार्य है जिसके अंतर्गत समस्त कृषकों का बैंक खाते के साथ Aadhar Seeding किया जाना है,जिस हेतु कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा INDIA POST PAYMENTS BANK (इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक) उक्त कार्य हेतु नामित किया गया है।

अतः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के वे लाभार्थी जिनका आधार बैंक खातों के साथ लिंक नहीं हो पाया है अथवा नहीं हो पा रहा है, से अनुरोध है कि वे अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस में जाकर दिनांक 01.02.2023 से दिनांक 07.02.2023 तक अपने खातों में Aadhar Seeding अथवा Aadhar Seeded नया बैंक खाता आवश्यक रूप से खुलवा लें।जिससे लाभार्थियों को आगामी देय किस्तों का लाभ ससमय प्राप्त हो सके। कृषकों से यह भी अपील की जाती है कि जिन कृषकों द्वारा अभी तक E -KYC नहीं की गई है वो कृषक भी जल्द से जल्द अपने नजदीकी C.S.C (जन सेवा केंद्र)में जाकर अपना E -KYC कराना सुनिश्चित करें। मुख्य कृषि अधिकारी बागेश्वर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments