देहरादून – रोडवेज बसों का किराया इस रूट पर बढ़ सकता है

ख़बर शेयर करें

देहरादून, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स बढ़ने से दिल्ली रूट पर यात्री बसों का किराया और मालभाड़े में इजाफा हो सकता है।देहरादून, ऋषिकश, हरिद्वार के साथ ही गढ़वाल मंडल से बड़ी संख्या में रोजाना दिल्ली आने-जाने वाले प्राइवेट और कॉमर्शियल वाहन मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे से आवाजाही करते हैं। रोडवेज की वॉल्वो बसें भी एक्सप्रेस-वे से आवाजाही करती हैं। रविवार आधी रात से एनएचएआई ने इस एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स बढ़ा दिया। यहां चारपहिया वाहन के टोल टैक्सपांच रुपये तक बढ़ोतरी संभवरोडवेज के महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि यदि टोल टैक्स 50 रुपये से ज्यादा बढ़ता है तो नॉन स्टॉप वॉल्वो के किराया में पांच रुपये प्रति सवारी तक बढ़ोतरी हो जाएगी। सोमवार को इस पर विचार किया जाएगा।पांच से 10 रुपये और भारी वाहनों के टोल में 45 से 65 रुपये तक का इजाफा हुआ है। टोल टैक्स बढ़ने के बाद ट्रांसपोर्टर भी माल भाड़े में इजाफा कर सकते हैं।