बागेश्वर: फायर रेस्क्यू टीम द्वारा किया गया अलग –अलग जगहों पर रेस्क्यू कार्य ,देखिए कहां कहां पर किए गए रेस्क्यू कार्य

ख़बर शेयर करें

कल रात्रि दिनांक 6/07/2024 से आज दिनांक 7/8/24 समय 13:20 बजे तक प्राप्त सभी सूचनाओं पर तत्काल प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महोदय FSSO गोपाल सिंह रावत, के कुशल दिशा –निर्देश और मार्गदर्शन में फायर रेस्क्यू टीम द्वारा किया गया अलग –अलग जगहों पर रेस्क्यू कार्य का विवरण निम्न प्रकार से है।

✅दिनांक 6/8/24, के रात्रि 22:40 बजे ताकुला रोड में रैखोली के पास एक ट्रक चालक सहित मलवा में फसा हुआ था, जिसमें वाहन से चालक को सुरक्षित और सकुशल बाहर निकाला। जेसीबी द्वारा सड़क पर आया मलवा को भी हटाया।

✅रात्रि 1:05 बजे बालीघाट के पास सड़क पर मलवा से एक बोलेरो वाहन फंसे होने की सूचना थी। जिस पर फायर रेस्क्यू द्वारा फावड़ा और बिल्चा द्वारा कार्य करते हुए मलवा हटाया और फंसे वाहनों को निकालकर अवरुद्ध यातायात को सुचारु किया।

✅आज प्रातः 7:38 बजे अमसारी कोट गिरिछीना रोड के पास सड़क के ऊपर भूस्खलन होने से सड़क पर मलवा और पेड़ गिरने से यातयात बंद था। फायर रेस्क्यू टीम द्वारा वूडन कट्टर से पेड़ को काटकर सड़क से हटाया और जेसीबी मशीनों द्वारा मलवा को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया गया।
✅आज प्रातः 9: 31 बजे नीलेश्वर मंदिर बायपास रोड पर चीड़ का पेड़ सड़क पर गिरने से यातयात बाधित होने की सूचना पर फायर रेस्क्यू द्वारा चीड़ के पेड़ को वुडन कट्टर से काट कर पेड़ को सड़क से किनारा किया और बाधित यातायात को सुचारू किया।

✅समय 11:25 बजे ठाकुरद्वारा के पास राजकीय पौधलाय के समीप ललित मोहन पुत्र श्री नन्द कुमार के आवासीय मकान के छत जो टिन का बना हुआ हैं में पेड़ गिरने की सूचना पर फायर रेस्क्यू टीम घटना स्थल पहुंचकर छत पर गिरा हुआ पेड़ को वुडन कट्टर से कटा और पेड़ के टुकड़ों को छत से हटाया।
✅ग्राम पागना में राममंदिर के पास सड़क पर गिरा हुआ विशाल पेड़ को फायर रेस्क्यू टीम द्वारा वूडन कट्टर से काट कर सड़क से किनारा किया।

फायर रेस्क्यू टीम
Lfm गणेश चंद्र
Lfm नवीन चंद्र जोशी
चालक धन सिंह
चंद्र प्रकाश
Fm सोहन लाल ,
Fm केदार सिंह
Fm रमेश जोशी
Fmप्रकाश पंत
F m नीरज
Fm अनिकेत राणा ,
Fm दीपक कुमार
Fm सुशील कुमार ,
Fw काजल
Fw अंजना
Fw पूजा आदि । ।

     
Ad