उत्तराखंड: नर्सिंग बेरोजगारों का CM आवास कूच, महिला पुलिसकर्मी के थप्पड़ से मचा बवाल
देहरादून में नर्सिंग भर्ती को वर्षवार करने और अन्य मांगों को लेकर नर्सिंग बेरोजगार सोमवार को दिलाराम चौक पर जुटे और मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें न्यू कैंट रोड पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया।
इसी दौरान आगे बढ़ने को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई। हालात तब बिगड़ गए जब एक महिला पुलिसकर्मी ने एक नर्सिंग छात्रा को थप्पड़ मार दिया। छात्रा और पुलिसकर्मी के बीच हाथापाई भी हुई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नर्सिंग एकता मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि वे लंबे समय से भर्ती को पुराने तरीके यानी वर्षवार करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने यह भी कहा कि नई भर्ती विज्ञप्ति को तुरंत रद्द किया जाए और IPHS मानकों के हिसाब से 2500 नए पदों पर भर्ती निकाली जाए। साथ ही उत्तराखंड के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने की भी मांग की गई है।
पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को बाद में एकता विहार के धरना स्थल पर भेज दिया।
उधर महिला पुलिसकर्मी द्वारा छात्रा को थप्पड़ मारने को लेकर महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने पुलिस पर सवाल उठाए और इस घटना को शर्मनाक बताया। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है।
नर्सिंग बेरोजगारों का कहना है कि सरकार उनकी मांगें नहीं सुन रही, जिससे उन्हें अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द समाधान नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

