उत्तराखंड : यहां रेलवे स्टेशन में ट्रेन में महिला के मिले कटे हुए हाथ और पैर
ऋषिकेश -ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर उज्जैनी एक्सप्रेस की ट्रेन में एक प्लास्टिक के कट्टे में महिला के कटे हुए हाथ और पैर मिले हैं। उक्त महिला के शरीर का अन्य भाग इंदौर की एक ट्रेन में मिला है। महिला की हत्या के आरोप में इंदौर रेलवे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में एक ट्रेन की धुलाई के दौरान एक कट्टे में महिला के कटे हुए हाथ और पांव मिले। जीआरपी देहरादून के प्रभारी निरीक्षक त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि स्टेशन में उज्जैनी एक्सप्रेस कल शाम को पहुंची थी। कल सोमवार को जब ट्रेन की धुलाई की जा रही थी तो कर्मियों को स्लीपर के दो कोचों के बीच टाॅयलेट के बगल में एक थैला दिखा जिससे गंध आ रही थी। जिसकी सूचना कर्मियों ने रेलवे पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब प्लास्टिक के कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें कटे हुए हाथ व पैर थे। हाथों के नाखूनों पर नेल पॉलिस व कलाई में चूड़िया थी। जिससे स्पष्ट हो रहा था कि उक्त अंग महिला के हैं।उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर से आगे लक्ष्मीबाई नगर से शुरु होती है। इसलिए उन्होंने इंदौर के जीआरपी एसएचओ संजय शुक्ला से घटना को लेकर बात की। संजय शुक्ला ने उन्हें बताया कि बीते नौ जून को इंदौर में एक अन्य ट्रेन में सीट के नीचे से महिला का शव मिला है। जिसमें हाथ व पांव कटे हुए हैं। उक्त महिला की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। इस संबंध में इंदौर रेलवे थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज है। बता दें कि बीते शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन के यार्ड में एक युवती का शव मिला था। शव तीन हिस्सों में था और कमर के नीचे का हिस्सा और हाथ धड़ से कटे मिले थे। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।इस पूरे मामले को लेकर एसएचाओ जीआरपी देहरादून एस राणा ने बताया कि उक्त अंगों की फॉरेंसिक जांच के लिए टीम बुलाई गई थी,अंगों का डीएनए लिया जाएगा। बताया कि अंगों को एम्स मोर्चरी भेज दिया गया है। कहा कि मामले में इंदौर जीआरपीएफ के संपर्क में हैं और पूरा सहयोग किया जा रहा है।