उत्तराखंड – यहां महिला ने अपने पति की रॉड से की हत्या

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर। एक विवाहित महिला ने पति से विवाद के दौरान पति के सिर पर वारकर हत्या कर दी। बाद में पत्नी स्वयं ही चौकी पहुंची। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। इधर मृतक के भाई ने अपनी भाभी तथा भतीजी पर तमाम आरोप लगाए हैं।बन्नाखेड़ा चौकी में पहुंची विमला रानी नामक महिला ने इंचार्ज को बताया कि उनका पति के साथ विवाद हुआ, विवाद में उसने आक्रोश में एक रॉड से पति के सिर पर मारकर उसे घायल कर दिया है। जैसे ही पुलिस घटना स्थल पहुंची महिला के पति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तत्काल शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम को काशीपुर भेज दिया और महिला को हिरासत में लेकर अपनी पूछताछ शुरू की। घटना की जानकारी पर मृतक रमेश चंद पुत्र अविनाश चंद्र के भाई राजेंद्र ने पुलिस को एक तहरीर देते हुए अपनी भाभी विमला रानी तथा भतीजी को आरोपी बनाते हुए भाई की सुनियोजित हत्या किये जाने की तहरीर दी है।

Ad