बागेश्वर:पर्यावरण बचाने को लेकर चौगांवछीना में हुई धारे नौलो कि पूजा


बागेश्वर जिले के चौगांवछीना में जल जंगल जमीनों को बचाने के लिए विजय रावत के नेतृत्व में गांव वासी पिछले तीन सालों से क्षेत्र के ग्राम देवता, भूमिया देवता कि पूजा के साथ पर्यावरण बचाने का कार्यक्रम चला रहे है, पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम में चौगांवछीना कि ग्रामीण महिलाये, भी गांव की विरासत धारे, और नौलो का संरक्षण करने कि सरकार से अपील भी कर रहे है, कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने नृत्य और गानो के माध्यम से सभी ग्रामीणों से हिमालय बचाने कि मुहिम में हिस्सा बनने कि अपील भी कि है ।

मीडिया से संवाद करते हुये कार्यक्रम के संयोजन विजय रावत, नवल किशोर टम्टा, और हरीश सिंह रावत ने बागेश्वर जिले के लोगो से पर्यावरण बचाने के लिए आगे आने कि अपील कि है, साथ ही हाईकोर्ट नैनीताल द्वारा बागेश्वर में पर्यावरण बचाने के दिष्टीगत खनन पर लगायी गयी रोक का स्वागत करते हुये, बागेश्वर के गांवों की पुरानी ग्रामीण व्यवस्था को जिंदा करने के लिए अपने सुझावों से सभी का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया है,

