उत्तराखंड:(मौसम अलर्ट) 30 जुलाई तक जानिए मौसम का हाल, किन जनपदों में भारी बारिश
देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग में अगले 5 दिनों के लिए जनपद स्तरीय मौसम की चेतावनी जारी की गई है, जिसमें 26 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 27 जुलाई को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश होनी कायल अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है इसके अलावा देहरादून, उत्तरकाशी और पौड़ी में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है।साथ ही 29 जुलाई और 30 जुलाई को उत्तरकाशी बागेश्वर नैनीताल और देहरादून जनपद में बारिश तथा उत्तरकाशी बागेश्वर जनपद में कहीं गई भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है इसके अलावा मौसम विभाग ने मानसून को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।