उत्तरायणी मेला बागेश्वर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने को लेकर अनटाइड फण्ड मद से 09 लाख 28 हजार 415 रूपये की धनराशि उप जिलाधिकारी बागेश्वर को अवमुक्त किये जाने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान
आगामी उत्तरायणी मेला 2022 को शान्तिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने हेतु जिलाधिकारी विनीत कुमार ने अनटाइड फण्ड मद से 09 लाख 28 हजार 415 रूपये की धनराशि उप जिलाधिकारी बागेश्वर को अवमुक्त किये जाने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि राजस्व परिषद के परिषदादेश के तहत आपदाओं से निपटने, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने खाद्य एवं आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने, राहत व बचाव कार्य करने व मरम्मत कार्य कराये जाने संबंधी मदों के साथ ही जनहित के अन्य कार्यों में व्यय किये जाने हेतु अनटाइड फण्ड मद में आवंटित धनराशि 02 करोड़ 69 लाख की धनराशि के सापेक्ष अवशेष धनराशि में से उप जिलाधिकारी बागेश्वर द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत 15 स्थानों में यथा मंच नुमार्इशखेत में 02, नुमाइस खेत मैदान झूला पुल के पास, स्वराज भवन, प्रवेश द्वार नुमाइसखेत प्रथम गेट, प्रवेश द्वारा नुमार्इशखेत द्वितीय गेट, बागनाथ मंदिर मुख्य गेट, सरयू बगड़, गोमती बगड़, सरयू पैदल पुल नया में 01-01 तथा भोटिया मार्केट में 03 एवं एसबीआई तिराहे, दुगबाजार प्रवेश द्वार, अस्पाताल तिराहा, पैदल झूला पुल तथा चौक बाजार में 01-01 कुल 18 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु 09 लाख 28 हजार 415 रूपये की धनराशि अनटाइड फण्ड के अन्तर्गत आवंटित किये जाने के लिये मांग की गयी, मांग के सापेक्ष उप जिलाधिकारी बागेश्वर को वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले उत्तरायणी मेले में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 15 स्थानों पर उक्तानुसार 18 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु 09 लाख 28 हजार 415 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है।उन्होंने उप जिलाधिकारी बागेश्वर को निर्देश दिये है कि उक्त धनराशि का उपयोग उत्तराखण्ड अधिप्राप्ति(प्रॅक्योरमेंट) नियमावली, 2017 में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुये किया जायेगा तथा वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत उक्तानुसार चयनित 15 स्थानों पर 18 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने उपरान्त स्वयं एवं अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बागेश्वर से सत्यापन करवाते हुए उपयोगिता प्रमाण-पत्र मय अभिलेख एवं लगाये गये 18 सीसीटीवी कैमरों के फोटोग्राफ सहित जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराये जायेंगे तथा स्वीकृत धनराशि का उपयोग अन्य मदों में नहीं किया जायेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी बागेश्वर की होगी। उक्तानुसार चयनित 15 स्थानों पर 18 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने उपरान्त जो धनराशि अवशेष रहेगी उसे उप जिलाधिकारी बागेश्वर द्वारा वापस की जायेगी।