बागेश्वर: स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन नगर पालिका परिषद बागेश्वर की मतगणना के लिए 11 टेबल लगायी जाएगी। जबकि नगर पंचायत कपकोट व गरुड़ की 7-7 टेबल में मतगणना होगी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन की मतगणना के सफल संपादन के लिए मतगणना कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन हुआ। शुक्रवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन आशीष भटगांई की उपस्थिति में मतगणना कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में हुआ। तीनों निकायों की मतगणना के लिए 25 टेबल लगाई जाएगी। मतगणना के लिए रिजर्व सहित कुल 124 मतगणना सुपरवाइजर व मतगणना सहायक कार्मिकों का रेंडमाइजेशन किया गया। नगर पालिका परिषद बागेश्वर की मतगणना के लिए 11 टेबल लगायी जाएगी। जबकि नगर पंचायत कपकोट व गरुड़ की 7-7 टेबल में मतगणना होगी।

रेंडमाइजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी,एडीएम एनएस नबियाल,नोडल अधिकारी कार्मिक/जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या,रिटर्निंग ऑफिसर मोनिका, अनुराग आर्या, जितेंद्र वर्मा,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राहुल आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad