बागेश्वर:(नगर निकाय) चुनाव प्रशिक्षण में मतगणना कार्य के लिए नियुक्त 124 मतगणना सहायक और मतगणना सुपरवाइजरों ने भाग लिया।

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर नगर निकाय चुनाव के लिए कार्मिकों को मतगणना के संबंध में पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतगणना कार्य के लिए नियुक्त 124 मतगणना सहायक और मतगणना सुपरवाइजरों ने भाग लिया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास भवन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.नि.) आरसी तिवारी ने कहा कि मतगणना कार्यक्रम निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य है। इसलिए नियमों के साथ मतगणना को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारियों का पूरा ध्यान रखें। साथ ही निर्वाचन आयोग के जारी दिशा निर्देशों और आरओ हैंडबुक का अध्ययन कर मतगणना को सुव्यस्थित और त्रुटिरहित ढंग से संपादित किया जाय।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना से संबंधित नियमों व प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से सैद्धांतिक व व्यवहारिक जानकारी दी।

इस दौरान जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, डॉ राजीव जोशी समेत मतगणना कार्मिक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad