देहरादून : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 265 किलोमीटर पदयात्रा शुरू

देहरादून: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देशभर के कर्मचारी 23 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसी क्रम में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने रविवार को कचहरी परिसर स्थित शहीद स्थल से दिल्ली तक की पदयात्रा शुरू की। उन्होंने उत्तराखंड के बलिदानियों को याद कर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उत्तराखंड व अन्य राज्यों से पहुंचे कार्मिकों ने ओपीएस बहाली तक संघर्ष करने का संकल्प लिया। बता दें कि सात दिन में 265 किलोमीटर की यह पदयात्रा शहीद भगत सिंह की जयंती पर जंतर-मंतर पर समाप्त होगी।
उत्तराखंड व अन्य राज्यों से पहुंचे कार्मिकों ने ओपीएस बहाली तक संघर्ष करने का लिया संकल्प
और प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कहा कि यदि सरकार ने इस ओर जल्द निर्णय नहीं लिया तो आने वाले समय में इसका खामियाजा राज्य सरकार को भी भुगतना पड़ेगा। प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि हम पुरानी पेंशन को बहाल करके ही दम लेंगे। बिना ओपीएस प्राप्त किए हमारा यह मिशन पूरा नहीं होगा। जिस दिन हमारा मिशन पूरा हो जाएगा, उस दिन संयुक्त मोर्चा भी अपना संगठन समाप्त कर देगा। प्रदेश अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि एनपीएस और यूपीएस दोनों ही कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा धोखा
सात दिन में 265 किमी की यह पदयात्रा शहीद भगत सिंह की जयंती पर होगी समाप्त
सरकार ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आंदोलन से घबराकर ही कर्मचारियों का ध्यान भटकाने के लिए यूपीएस शुरू किया है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अवस्थी ने इस आंदोलन की सफलता के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं। प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष गुड्डी मतूड़ा ने मातृ शक्ति का आह्वान किया कि इस पदयात्रा में पड़ने वाले तमाम पड़ावों एवं रास्तों पर पदयात्रियों का हौसला बढ़ाते रहें। प्रदेश आइटी सेल के अवधेश सेमवाल ने इस आंदोलन को ऐतिहासिक आंदोलन बताया। टिहरी के जिला अध्यक्ष राजीव उनियाल ने इस अवसर पर सभी कार्मिकों का आभार प्रकट करते हुए 23 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष माखन लाल शाह ने कहा कि एक दिन का विधायक एवं सांसद तो पुरानी पेंशन का लाभ ले रहा है और एक कार्मिक अपनी आधे से अधिक जिंदगी देश सेवा में लगाने पर भी पुरानी पेंशन का हकदार नहीं बन पा रहा है। इस दौरान डा. आलोक यादव, उप्र के प्रदेश अध्यक्ष महेश गुप्ता, कानपुर देहात से संयुक्त परिषद के अध्यक्ष यादवीर सिंह, मेरठ से राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के मंत्री अशलेंद्र यादव, अभिषेक नवानी, पूनम रावत, लक्ष्मण सिंह सजवान, प्रवीण पंवार आदि उपस्थित थे।

