बागेश्वर:विगत कुछ दिनों पूर्व थाना कपकोट में पंजीकृत पॉक्सो अधिनियम से सम्बन्धित वांछित मुख्य अभियुक्त को थाना कपकोट पुलिस ने किया गिरफ्तार


महिला अपराधों के खिलाफ बागेश्वर पुलिस की सख्त कार्यवाही
विगत कुछ दिनों पूर्व थाना कपकोट में पंजीकृत पॉक्सो अधिनियम से सम्बन्धित वांछित मुख्य अभियुक्त को थाना कपकोट पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दिनांकः 06-04-2025 को वादी द्वारा थाना कपकोट में तहरीह दी गयी जिसमें उनके द्वारा स्वयं की नाबालिक पुत्री और उसकी सहेली के साथ चार युवकों द्वारा मारपीट एवं गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में बताया गया।
✅ वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में अभियुक्तगणों के विरुद्ध दिनांकः06-04-2025 को FIR N0-13/2025 U/S 74/115(2)/352/351(2)BNS व 7/8 पोक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उ0नि0 मंजू पंवार द्वारा सम्पादित की जा रही है।
✅ इस अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है एवं मुख्य अभियुक्त सहित 02 अभियुक्त वांछित/फरार चल रहे थे।दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्यों के आधार पर वांछित मुख्य अभियुक्त ललित कठायत के विरुद्ध धारा-64 बीएनएस व 5(ठ)/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।
✅ श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोड़के द्वारा उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष कपकोट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
✅ दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर श्री अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में गठित कपकोट पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से वांछित मुख्य अभियुक्त ललित कठायत उर्फ लक्की, पुत्र खुशाल सिंह, निवासी-पालीडुंगरा, थाना-कपकोट, जिला बागेश्वर, उम्र-19 वर्ष को दिनांकः12-04-2025 को गिरफ्तार किया गया तथा 01 अन्य वांछित अभियुक्त दक्ष फर्स्वाण को साक्ष्य के आधार पर धारा 35(3) बीएनएसएस के अन्तर्गत नोटिस दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में जिला कारागार अल्मोड़ा में निरुद्व किया गया।
अभियोग से सम्बन्धित चारों अभियुक्तों के विरुद्व विधिक कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है।
पुलिस टीम का विवरण
01-उ0नि0 मंजू पवार
02-हे0का0 मोहन त्रिकोटी
03-का0 भूपेश फर्शवाण
04-का0 मनोज जोशी


