बागेश्वर: फायर व 112 की संयुक्त टीम द्वारा नदी में डूब रहे व्यक्ति को रेस्क्यू कर नदी से निकाला बाहर

ख़बर शेयर करें

फायर व 112 की संयुक्त टीम द्वारा नदी में डूब रहे व्यक्ति को रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला ।

आज दिनांक 29/11/2024 को समय 13:37 डी .सी. आर. द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर को सरयू नदी बिलोना पुल के समीप एक व्यक्ति को नदी में फसा हुआ होने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए फायर रेस्क्यू यूनिट मय रेस्क्यू वाहन, 112 सहित घटना स्थल पर पहुंची। फायर रेस्क्यू टीम / 112 पुलिस के सहयोग से नदी में फसा हुआ व्यक्ति नाम –लाल सिंह, पुत्र श्री मान सिंह निवासी कमण देवी कांडा को स्थानीय लोगों की सहायता से सुरक्षित तरीके से नदी के तेज बहाव में जान को जोखिम में डाल कर हाथों के सहारे सकुशल नदी से बाहर निकालकर बचा लिया गया , उक्त घायल व्यक्ति को 112 पुलिस के सुपुर्द कर जिला अस्पताल तक पहुंचाया गया, जिला अस्पताल में घायल व्यक्ति के परिजनों के मौजूदगी में उक्त घायल व्यक्ति का जिला चिकित्सालय बागेश्वर में उपचार चल रहा हैं।

कार्यरत फायर रेस्क्यू टीम इंचार्ज lfm गणेश चंद्र, lfm नवीन चंद्र,चालक चंद्र प्रकाश, चालक धन सिंह,, fm आनंद सिंह बोरा ।

112 पुलिस टीम
हे०का० सुनील बहुगुणा।
का० अजय जलाल।


फायर व 112 की संयुक्त टीम द्वारा नदी में डूब रहे व्यक्ति को रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला