बागेश्वर: गरुड़ मां नंदा अष्टमी पर आयोजित माँ कोट भ्रामरी मंदिर डंगोली में भव्य मेले का आयोजन ,बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु किए मां कोट भ्रामरी के दर्शन

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जनपद के गरुड़ विकासखंड में नंदा अष्टमी पर आयोजित ऐतिहासिक, पौराणिक एवं सांस्कृतिक डंगोली कोट भ्रामरी मेला का भव्य और दिव्य आयोजन हुआ।

इस पवन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां कोट भ्रामरी मेले में पहुंचे मेले का उद्घाटन बीते रोज विधायक बागेश्वर श्रीमती “पार्वती दास” एवं दर्जा राज्य मंत्री “शिव सिंह बिष्ट” के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस मेले में स्थानीय जनता के साथ साथ प्रदेश के कुमाऊं गढ़वाल मंडल के अन्य जनपद से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं और मां कोट भ्रामरी के दर्शन करते हैं मान्यता है कि मां के इस दरबार में मांगी गई मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है ।

इस अवसर पर बीते सायं काल मेले के शुभारंभ के बाद से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के लोक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां पेश की रात्रि जागरण कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में मेलार्थी मौजूद रहे ।

वहीं कार्यक्रम के दौरान दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा” दशकों से अनवरत रूप से आयोजित होता आ रहा माँ कोट भ्रामरी का यह मेला अपने आप में पौराणिकता, श्रद्धा,और सांस्कृतिक समावेश के साथ साथ लोककला, लोककलाकारों के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर माँ कोट भ्रामरी मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं को माँ नन्दा अष्टमी की शुभकामनाएं प्रेषित कर सभी जनमानस के सुख समृद्धि कल्याण की माँ भ्रामरी जी से कामना की”।।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शोभा आर्या ,बागेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ,पूर्व विधायक कपकोट मेला कमेटी के संरक्षक ललित फर्श्वान , मेला अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख किशन सिंह बोरा , नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भावना वर्मा , जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहुमी , श्री संजय परिहार , घनश्याम जोशी , दीपक खुल्बे , श्रीमती शारदा देवी , नवीन परिहार , भास्कर बोरा, बलवन्त नेगी , ज्येष्ट प्रमुख गरुड़ नंदन थापा , कनिष्ठ प्रमुख श्रीमती भावना खुल्बे , क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र परिहार, ललित परिहार , लक्ष्मण कुमार, मनोज कुमार, दयाल काला , मुख्यमंत्री कोर्डिनेटर मधुसूदन जोशी , मेला सचिव देवेन्द्र गोस्वामी, भुवन पाठक, सुनील दोसाद , दिनेश बिष्ट , दया कृष्ण जोशी , जगदीश चन्द्र आर्या , कमल परिहार , धीरेंद्र परिहार, मनीष टम्टा , अंकित नगरकोटी सहित मेला कमेटी के सम्मानित सदस्यों के साथ गरुड़ क्षेत्र की जनता और अन्य जिलों से आए मेलार्थी मौजूद रहे।


Ad Ad Ad Ad