बागेश्वर:मतगणना को लेकर बागेश्वर पुलिस अर्लट मोड पर,मतगणना को शान्तिं पूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु भारी संख्या में पुलिस फोर्स को किया जायेगा तैनात

Ad
ख़बर शेयर करें

▪️ मतगणना को लेकर बागेश्वर पुलिस अर्लट मोड पर

▪️ मतगणना को शान्तिं पूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु भारी संख्या में पुलिस फोर्स को किया जायेगा तैनात

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा स्ट्रांग रुम/मतगणना स्थल कपकोट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

 ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को दिए गए सख्त व आवश्यक दिशा-निर्देश

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 हेतु मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के उपरांत *पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, श्री चंद्रशेखर घोडके द्वारा आज दिनांकः 28/07/2025 को कपकोट ब्लॉक में मतपेटियों की सुरक्षा हेतु बनाए गए स्ट्रांग रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।*  निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को चैक करते हुए रजिस्टरों की जांच की गई एवं ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने तथा सुरक्षा सम्बन्धी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। *इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा स्ट्रॉग रूम परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरो की लाइव रिकार्डिंग व बैकअप आदि चैक करते हुए ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटरों को 24 घण्टे कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।* 

इसी क्रम में मतगणना स्थल का भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया मतगणना में आने वाले व्यक्तियो के वाहनों के पार्किंग हेतु स्थान चिह्नित कर मतगणना के दिन यातायात को सुचारु रुप से चलाने व मतगणना स्थल पर विघुत की उचित व्यवस्था किये जाने, किसी भी बाहरी व्यक्ति को मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं करने देने व मतगणना स्थल का ड्यूटी चार्ट तैयार कर ड्यूटियाँ लगाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक, कपकोट श्री मनीष शर्मा एवं थानाध्यक्ष कपकोट मौजूद रहे।

Ad Ad
Ad Ad