बागेश्वर:व्यापार को बढ़ावा देने के लिए डीएम प्रतिबद्ध: जिला उद्योग मित्र समिति एवं जिला प्राधिकृत समिति की बैठक संपन्न।

बागेश्वर जिला उद्योग मित्र समिति एवं जिला प्राधिकृत समिति की बैठक सोमवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में एकल खिड़की पोर्टल से प्राप्त विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़े 6 प्रस्तावों को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया, जो सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन, नेत्र चिकित्सालय एवं हॉट मिक्स प्लांट की स्थापना आदि जैसी परियोजनाएं शामिल थी। समिति ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इन सभी प्रस्तावों का गहन विश्लेषण किया। एमएसएमई पॉलिसी के अंतर्गत चार इकाइयों के लिए ₹24,94,641 का ब्याज उपादान दावे स्वीकृत किए गये।
बैठक के दौरान जिले के विभिन्न व्यापारी, उद्यमी एवं किसानों ने जिलाधिकारी के समक्ष पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं उन्हें स्थायी रूप से संचालित रखने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने सभी सुझावों का गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी भटगांई ने कहा कि जिले में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित परियोजनाओं एवं दावों के संबंध में आवश्यक स्वीकृतियां एवं प्रक्रियाएं शीघ्रता से पूर्ण करें, ताकि जिले में निवेश को बढ़ावा देकर स्थानीय रोजगार के अवसर उत्पन्न किए जा सकें। इस दौरान जिलाधिकारी ने उद्यमियों के उत्पादों का अवलोकन किया व उनके प्रयासों को सराहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, महाप्रबंधक उद्योग चंद्रमोहन, गंगा सिंह पांगती, नरेंद्र सिंह, दलीप सिंह खेतवाल, पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, थ्रीश कपूर समेत समिति के अन्य सदस्य व उद्यमी मौजूद रहे।

