भारतीय मानक ब्यूरो के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
आज दिनांक 23 मार्च 2024 को विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इण्टर कालेज बागेश्वर में बागेश्वर के स्टैण्डर्ड क्लब के छात्रों व डायट बागेश्वर के डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा मानकों एवं गुणवत्ता के विषय में चर्चा हेतु यूथ टू यूथ बी०आई०एस० क्वालिटी कनैक्ट ऐप संचालन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। मास्टर ट्रेनर संगम साह ने बी०आई०एस० क्वालिटी कनैक्ट ऐप को संचालन करने हेतु स्टैण्डर्ड क्लब के छात्रों को ऐप संचालन की विधि से अवगत कराया गया एवं भारतीय मानक ब्यूरों द्वारा देश में स्टैण्डर्ड सामग्रियों के विभिन्न मानकों से अवगत कराया गया। प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने विद्यालयों में स्टैण्डर्ड क्लब के गठन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि उत्पादों का गुणवत्ता प्रमाणन की गतिविधियों का सामंजस्यपूर्ण विकास हो सके और गुणवत्ता नियंत्रण पर ध्यान आकर्षित हो तथा उपभोगताओं की जरूरतों को पूरा किया जा सके। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी, राजेश आगरी, गिरीश रावत, संजय मसीह, संगम साह, तुलसी राम, सुरेश राम एवं डी०एल०एड० प्रशिक्षु आदि उपस्थित थे।