बागेश्वर:प्रेस क्लब में राष्ट्रीय कुमाऊनी भाषा संस्कृति समिति बागेश्वर के तत्वाधान में विचार गोष्ठी आयोजित


प्रेस क्लब बागेश्वर में राष्ट्रीय कुमाऊनी भाषा संस्कृति भाषा समिति बागेश्वर के तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में कुमाऊनी भाषा के प्रचार ओर प्रसार लोक संस्कृति के संरक्षण हेतु कई संगठनों ने भागीदारी की जिला संयोजक किशन सिंह मलडा द्वारा बैठक की रूप रेखा प्रस्तुत की गई,गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष दलीप सिंह खेतवाल द्वारा की गई बैठक में कुमाऊनी भाषा के वर्तमान स्वरूप पर विस्तार से चर्चा और चिंतन किया गया इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक श्री चरण सिंह बघरी को विकास खंड कपकोट और वरिष्ठ साहित्यकार श्री केशवानंद जोशी को बागेश्वर विकासखंड का संयोजक ,श्रीमती सुनीता टम्टा को सह संयोजक नियुक्त किया गया।इस दौरान वक्ताओं ने शिक्षा के माध्यम से भाषा को बढ़ावा देने को लेकर राजनैतिक प्रयास,निजी विद्यालयों में भी कुमाऊनी भाषा की गतिविधियों के संबंध में प्रस्ताव रखे गए।



