उत्तराखंड:रील बनाने के चक्कर में नदी में बही युवती


दुःखद हादसा- रील बनाने के चक्कर में उत्तरकाशी मणिकर्णिका घाट पर गंगा नदी में बही युवती।
मम्मी-मम्मी चिल्लाता रहा मासूम,भागीरथी में समा गई मां।
उत्तरकाशी- उत्तरकाशी घूमने आई नेपाल मूल की महिला उत्तरकाशी के मर्णिकाघाट में भागीरथी नदी में रील्स बनाने के चक्कर में बह गई। बताया जा रहा है कि रील बनाने के चक्कर में युवती की नदी में बह गई,गंगा घाट किनारे रील बनाते समय युवती का पैर फिसला और युवती नदी की तेज धार में बह गई,
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में एक दुखद हादसा सामने आया है। नेपाल मूल की एक महिला मर्णिकाघाट क्षेत्र में सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाते समय भागीरथी नदी की तेज धाराओं में बह गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला नदी किनारे खतरनाक जगह पर खड़ी होकर वीडियो बना रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में जा गिरी। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ कर पाते, वह नदी की तेज़ धारा में बह चुकी थी।सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू किया। प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गई है कि पर्यटक एवं स्थानीय नागरिक नदी किनारे या जोखिम भरे क्षेत्रों में अत्यधिक सतर्कता बरतें। सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाते समय सुरक्षा नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है। उत्तरकाशी प्रशासन और स्थानीय पुलिस महिला की सुरक्षित बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।


