बागेश्वर-कपकोट में अपहरण और फिर फिरौती की मांग कैसे हुई गैंग की गिफ्तारी

ख़बर शेयर करें


पहाड़ की खूबसूरत वादियों को कभी अपराध गतिविधियों के लिए शांत समझा जाता था लेकिन बीते कुछ वर्षों में पहाड़ की इन शांत वादियों में भी अपराध में निरंतर इजाफा हुआ है ।बागेश्वर जिले के कपकोट थाना क्षेत्र में इस बार अपहरण जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है ।जिसमे बताया जा रहा है कि16 वर्षीय देवेंद्र सिंह व उसका दोस्त 13 वर्षीय कृष्णा सिंह जो कि कपकोट अस्पताल दवा लेने गए थे अज्ञात लोगों द्वारा जिनका अपहरण कर लिया गया जो कि 600000 रुपये की फिरौती मांग रहे थे जिसपर 8 सितम्बर को ही हर सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम गांसी थाना कपकोट जिला बागेश्वर द्वारा एक तहरीर दी गई इस संबंध में थाना कपकोट में मु०अ०सं० 81/2021 धारा 364(A) अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।इसके बाद इस पूरे प्रकरण में तुरंत कार्यवाही करते हुवे थाने से टीम गठित कर मय SOG टीम बागेश्वर ,SOG टीम अल्मोड़ा व थाना पुलिस टीम द्वारा अज्ञात अपहरण कर्ता के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर खैरना छडा जिला नैनीताल से अपहरण हुवे बालकों को 9 सितम्बर आज बरामद कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया किया गया है।

04 अभियुक्तगण (1) विशाल आगरी पुत्र श्री बी0एल0 आगरी निवासी पालङी छीना पो0 चौगवछीना थाना झिरौली जनपद बागेश्वर हाल निवासी पुलि लाईन रूद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 20 वर्ष (2) विकास पाण्डे पुत्र संजय पाण्डे निवासी आवा विकास न्यू LIC कालोनी रूद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 19 वर्ष (3)कमल कुमार आर्या पुत्र प्रेम राम आर्या निवासी शिवनगर वार्ड नं0 2 ट्राजिट कैम्प नौगपानाय तहसील खटीमा जनपद उधमसिंहनगर हाल शिवनगर वार्ड नं0 2 ट्राजिट कैम्प उधमसिंहनगर उम्र 25 वर्ष (4) नीरज टाकुली पुत्र प्रेम सिह टाकुली निवासी ग्राम सूपी थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से फिरौती मांग गये 25000/-रू0 में से 22000/-रू0 बरामद किये गये।
पुलिस टीम का विवरण-
1-SOG टीम बागेश्वर
2-SOG टीम अल्मोङा
3-थाना कपकोट पुलिस टीम

Ad