उत्तराखंड: DM के निर्देश पर प्रभावितों के द्वार -द्वार दौड़ रहे प्रशासन के अधिकारी

ख़बर शेयर करें

डीएम के निर्देश पर प्रभावितों के द्वार -द्वार दौड़ रहे प्रशासन के अधिकारी; प्रभावितों का जान रहे हाल

डीएम के निर्देश पर एसडीएम हरी गिरी तहसील सदर में संभाले हैं मोर्चा ; प्रभावितों से मिल जान रहे हैं उनका हाल

आपदा से सबसे अधिक प्रभावित है तहसील सदर क्षेत्र; अभी तक 1.21 करोड़ की अर्थिक सहायता वितरित; क्षति का निरंतर सर्वे कर बांटी जा रही है आर्थिक सहायता
जिले के सभी उच्च स्तरीय अधिकारी डटे हैं आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहले दिन से ही

डीएम ने दुर्गम क्षेत्र फुलैत, छमरोली भ्रमण के दौरान किए थे स्पेशल तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी कार्मिक तैनात; नतीजन क्षति आंकलन व मुआवजा वितरण की कार्रवाई युद्धस्तर पर संचालित

देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर हरि गिरि ने आज तहसील सदर अंतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों का हाल जाना तथा आपदा रेस्क्यू एवं राहत कार्यों की स्थिति का जायज़ा लिया।
उप जिलाधिकारी ने राहत एवं बचाव कार्य में लगे प्रशासनिक अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से राहत कार्यों में जुटा है और प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
इस दौरान उप जिलाधिकारी ने विभिन्न होटल हिल व्यू, हेली रिजॉर्ट आदि अन्य स्थानों पर बनाए गए और राहत शिविरों में जाकर प्रभावितों से मुलाकात की उनका हाल जाना हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

Ad
Ad Ad