बागेश्वर: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें

12 अगस्त 2024 ,आज विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में स्वास्थ्य विभाग बागेश्वर की ओर से अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एड्स HIV जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के NCC कैडेट्स NSS स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर हरीश पोखरिया ने एड्स रोग के लक्षण एवं बचाव की जानकारी दी उन्होंने बताया कि एड्स रोग असुरक्षित यौन संबंधों से ,संक्रमित सिरिंज के इस्तेमाल से अथवा एड्स संक्रमित माँ से उसके होने वाले बच्चों में हो सकता है ।एड्स हाथ मिलाने से साथ खाना खाने से नहीं फैलता है ।एड्स जागरूकता हेतु युवाओं को आगे आना चाहिए ।हम सब लोगों को अपना जीवन साथी के प्रति वफ़ादार होना चाहिये ।इसके अतिरिक्त विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को नशा उन्मूलन की प्रतिज्ञा शपथ भी दिलायी गई आज युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति एक चिंता का विषय है।सभी छात्र छात्राओं का आह्वान किया गया कि वो नशे उन्मूलन के लिए स्वयं से शुरुआत करें और एक समाज को सही नेतृत्व प्रदान करें ताकि हमारा जनपद बागेश्वर और हमारा उत्तराखंड तथा पूरा भारत देश नशे से छुटकारा पा सके।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता हेम जोशी ने किया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी , एड्स काउंसलर डॉक्टर सैफ़ाली शाह तथा मनोज पाठक आदि लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर विगत दिनों आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया तथा NCC व NSS स्वयंसेवियों ने जन जागरूकता रैली निकाली जिसे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर हरीश पोखरिया जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

Ad