अजय भट्ट ने लोकसभा में उठाया उत्तराखंड हॉर्टीकल्चर टूरिज्म का मुद्दा, केंद्र से मांगा बजट और तकनीकी सहयोग
नैनीताल: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा के शून्यकाल में उत्तराखंड में हॉर्टीकल्चर टूरिज्म को बढ़ावा देने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।
सांसद अजय भट्ट ने रामगढ़ (नैनीताल) में प्रस्तावित हॉटी-टूरिज्म परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में फल, फूल और बागवानी आधारित पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि इस क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए विशेष बजट, आधुनिक तकनीकी सहयोग और प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।अजय भट्ट ने कहा कि हॉर्टीकल्चर टूरिज्म से न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा…बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। उन्होंने केंद्र से इस परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल के रूप में विकसित करने की मांग भी की।इस पहल से उत्तराखंड के पर्यटन और कृषि दोनों क्षेत्रों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है…जिससे स्थानीय जनता और किसानों के लिए स्थायी विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

