उत्तराखंड:अगले 03 घंटों मे इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

अगले 03 घंटों मे ( येलो अलर्ट दिनांक 25/08/2025, 4:48PM बजे से 25/08/ 2025, 07:48 PM बजे तक ) जनपद देहरादून, अल्मोडा, बागेश्वर, चंपावत, पौडी गढ़वाल, पिथौरागढ में अलग-अलग स्थानों पर यथा– मसूरी, धनोल्टी, डोईवाला, सकलाना रेंज, देघाट, मरहचूला, द्वाराहाट, रानीखेत, कपकोट, जेठाई, जागेश्वरधाम, भनार, तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे मध्यम से भारी वर्षा/बिजली के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने/तीव्र वर्षा होने की संभावना है



