उत्तराखंड-(मौसम अलर्ट) प्रदेश के इन जिलों में वर्षा और ओलावृष्टि का अलर्ट

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड राज्य में मौसम का मिजाज बदला हुआ है पहाड़ से लेकर मैदान तक आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं वहीं अधिकांश पर्वतीय इलाकों में पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक राज्य में 22 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के चलते अनेक स्थानों में गर्जन के साथ बारिश, ओलावृष्टि और बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के मुताबिक आज 19 मार्च को राज्य के अनेक जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है । देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में गरज के साथ बिजली चमकने तथा निचले इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका है।वहीं 20 मार्च को भी प्रदेश के कई जनपदों में मध्यम वर्षा होने और गरज के साथ बर्फबारी की आशंका जताई गई है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। 22 मार्च को भी पर्वतीय इलाकों में बारिश बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी चीजों से दूर रहने की अपील की है। किसानों को ओलावृष्टि के दौरान जानवरों को बाहर ना बांधने को कहा गया है। कटी हुई उपज को सुरक्षित स्थानों पर रखने व पेड़ों को ओलों से बचाने के लिए जाल का प्रयोग करने का सुझाव दिया गया है।