अल्मोड़ा: बस दुर्घटना अपडेट अब तक 36 लोगों की गई जान

ख़बर शेयर करें


रामनगर : रामनगर मरचूला बस हादसे में घायल 9 लोगों ने रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में दम तोड़ दिया हैं. आज सुबह मरचूला में रामनगर को आ रही गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन की बस खाई में गिर गई जिसमें कई यात्रियों की जान चली गई. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक 36 लोग अपनी जान गंवा चुके है. मरचूला हादसे में घायलों को रामनगर लाया गया जिसमें से 8 लोग दम तोड़ गए. मरचूला में घटना स्थल के पास शवों को रखा गया है. हादसे के शिकार लोगों के परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे है. हर तरफ चीख पुकार मची है।
अल्मोड़ा जिला प्रशासन के साथ ही रामनगर की पुलिस और प्रशासन की टीम भी मरचूला पहुंची है. परिवहन विभाग की अधिकारी नेहा झा भी मौके पर पहुंचकर बस एक्सीडेंट के कारणों की पड़ताल कर रही है। वहीं आसपास के जिलों से भी प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही राहत बचाव कार्य के लिए कई टीमों को भेजा गया है। मौके पर कुमाऊं कमिश्नर और सांसद अजय भट्ट भी रवाना हुए हैं। इसके अलावा तीन घायलों को एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया गया है जबकि अन्य का उपचार रामनगर में हो रहा है और गंभीर घायलों को STH हल्द्वानी में भेजा गया है।