अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा योग विज्ञान के विभागाध्यक्ष डाॅक्टर नवीन भट्ट के मार्गदर्शन में एक माह आओ हम सब योग करें 21 मई से 21 जून योग प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें

स्वस्थ व निरोगी जीवन यापन करने के लिये योगा एक रामवाण कारगर सफल व बिना कुछ खर्च किये वाला सफल उपाय है। इसी योगा पद्धति की अलख को जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विज्ञान के विभागाध्यक्ष डाॅक्टर नवीन भट्ट के मार्गदर्शन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक माह के अभियान आओ हम सब योग करें 21 मई से 21 जून के तहत् विश्वविद्यालय के योगाभ्यार्थियो के द्वारा जनपद अल्मोड़ा के विभिन्न स्थानों पर निशुल्क में योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ईसी क्रम में आज दिनांक 21 मेई को योगेश पान्डेय सौरभ लटलाल व कुनाल विश्ट ने देवलीडाना में ग्रामीण लोगो से जनसम्पर्क कर योग के बिषय पर जानकारी दी व योगाभ्यास का प्रशिक्षण प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर:(Big News) पॉक्सो एक्ट के आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत होने के महज 18 घण्टे में किया गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *