बागेश्वर:जिले में हो रही भारी वर्षा के बीच, जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पुनर्स्थापन कार्यों का लिया जायज़ा



बागेश्वर,
जिले में हो रही भारी वर्षा के बीच, जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शुक्रवार को स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पुनर्स्थापन कार्यों का जायज़ा लिया। उन्होंने कपकोट क्षेत्र में पीएमजीएसवाई अंतर्गत चीराबगड़–पोथिंग सड़क तथा पीडब्ल्यूडी अंतर्गत हर्षिला–सीमा मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात शीघ्र बहाल हो, ताकि आमजनमानस को कठिनाइयों से राहत मिल सके।
चीराबगड़–पोथिंग सड़क पर भारी भूस्खलन के कारण जमा मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिलाधिकारी ने बताया कि मशीनें सड़क के दूसरे छोर तक पहुँच चुकी हैं और कार्य में तेजी लाने के निर्देश पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को दिए गए हैं। साथ ही, सड़क के ऊपरी हिस्से में खड़े अस्थिर पेड़ों के खतरे को देखते हुए वन विभाग को नियमानुसार तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए। ज्ञात हो कि यह सड़क 26 जुलाई को भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

इसके बाद जिलाधिकारी ने 06 अगस्त को क्षतिग्रस्त हुए हर्षिला–सीमा मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मार्ग को तेज़ी से सुचारू करने के निर्देश दिए, ताकि आपदा प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क शीघ्र बहाल हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार बारिश से जिले की कई सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है। सभी विभागों को बंद मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर खोलने के आदेश दिए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर पीआरडी और होमगार्ड्स की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल, उपजिलाधिकारी अनिल रावत, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



