कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के इन्टीलेक्चल प्रोपर्टी राईट (आई०पी०आर०) सैल द्वारा एक ऑनलाईन संगोष्ठी का कराया गया आयोजन

आज दिनांक 08 दिसम्बर 2025 को कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के इन्टीलेक्चल प्रोपर्टी राईट (आई०पी०आर०) सैल द्वारा एक ऑनलाईन संगोष्ठी का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम की समन्वयक प्रो० वीना पाण्डे जैव प्रौद्योगिकी विभाग भीमताल द्वारा बताया गया कि संगोष्ठी के वक्ता प्रो० एच०एस० चावला, रिटायर्ड प्रो० जी०बी० पंत विश्वविद्यालय, पंतनगर ने राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से लगभग 100 प्रतिभागियों को “Intellectual property rights and Plant Variety Protection” विषय पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए बौद्धिक सम्प्रदा संरक्षण हेतु प्रतिभागियों का ज्ञयानवर्धन कराते हुए कृषि संबन्धित और विभिन्न प्लांटस वरायटी के संस्करण के सभी पहलुओं पर जानकारी प्रदान की। संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए कुमाऊँ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो० दिवान सिंह रावत, सभी विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया।

