बागेश्वर:ज्वालादेवी वार्ड में आंगनबाड़ी सह क्रेच को केंद्र का शुभारंभ, कार्यशील महिलाओं को मिलेगा बड़ा लाभ

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर,
📌ज्वालादेवी वार्ड में आंगनबाड़ी सह क्रेच को केंद्र का शुभारंभ, कार्यशील महिलाओं को मिलेगा बड़ा लाभ

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, बागेश्वर द्वारा संचालित मिशन शक्ति योजनांतर्गत ज्वालादेवी वार्ड, बागेश्वर में आंगनबाड़ी सह क्रेच (पालना) केंद्र का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि श्री सुरेश खेतवाल, माननीय नगरपालिका अध्यक्ष बागेश्वर द्वारा फीता काटकर किया गया।

अपने उद्बोधन में श्री खेतवाल ने कहा कि वर्तमान समय में अधिकांश परिवारों में महिला और पुरुष दोनों कार्यरत हैं तथा संयुक्त परिवारों का चलन कम होने से बच्चों की देखरेख विशेष रूप से महिलाओं के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाती है। ऐसे में नगर क्षेत्र में आंगनबाड़ी सह क्रेच केंद्र का संचालन जरूरतमंद कार्यशील महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने बागेश्वर नगर क्षेत्र में क्रेच केंद्र स्थापित करने हेतु राज्य एवं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

डॉ. मंजूलता यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास बागेश्वर ने क्रेच केंद्र की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र में 06 माह से 06 वर्ष तक के बच्चों को डे केयर, पोषाहार, देखरेख एवं स्वास्थ्य निगरानी जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नगर पालिका बागेश्वर, नगर पंचायत कपकोट एवं नगर पंचायत गरुड़ में 03-03 क्रेच केंद्रों के संचालन का प्रस्ताव है।
उन्होंने कार्यशील महिलाओं से अपील की कि वे 06 माह से 03 वर्ष तक के बच्चों को निकटतम क्रेच केंद्र में पंजीकृत कराएं।

कार्यक्रम में श्री प्रेम सिंह हड़ड़िया, माननीय सभासद बागेश्वर, सुश्री सुनीता वर्मा, प्रभारी बाल विकास परियोजना बागेश्वर, परियोजना की सुपरवाइजर, श्रीमती प्रेमा पांडे (आंगनबाड़ी सह क्रेच केंद्र कार्यकत्री), पंजीकृत बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेंद्र कुमार, जिला मिशन समन्वयक, डीएचईडब्ल्यू बागेश्वर द्वारा किया गया।

Ad Ad