गरुड़:रामन्दिर वार्ड से पार्षद प्रत्याशी अंकित जोशी ने समर्थको के साथ किया जनसम्पर्क
निकाय चुनाव का बिगुल बज चूका है। भाजपा, कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के कार्यकर्त्ता जनता के बीच जनसम्पर्क करते नजर आ रहे है। नगर पंचायत गरुड़ में प्रथम चुनाव होने जा रहे है। इस चुनाव को लेकर राष्ट्रीय दलों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अध्यक्ष पद को लेकर आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बावजूद भाजपा, कांग्रेस ने अपने पत्ते नही खोले है। नगर पंचायत गरुड़ में राममंदिर वार्ड से प्रत्याशी अंकित जोशी ने समर्थको के साथ वार्ड के विभिन्न हिस्सों में जन सम्पर्क किया। उन्होंने कहा कि नगर में होने जा रहे पहले निकाय चुनाव को लेकर जनता में उत्साह है, कहा कि गरुड़ बाजार गढ़वाल – कुमाऊ का एक बहुत पुराना व्यापारिक केंद्र है, यहाँ की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे, कहा कि बोर्ड गठन के बाद सर्वप्रथम बाजार में शौचालय, वाहन पार्किंग, आमजन के लिए पार्क, कूड़े की उचित व्यवस्था विषय का प्रमुखता से समाधान किया जाएगा। जनसम्पर्क के दौरान व्यापार संघ पूर्व महासचिव भास्कर बृजवासी, व्यापारीयोगेश पंत, व्यापार संघ उपाध्यक्ष धीरज भाकुनी,अभय नेगी, शैलेश बृजवासी, पंकज कांडपाल आदि मौजूद थे।