यंग फोटोग्राफी के लिए बागेश्वर की बेटी अनुश्री परिहार को मिला पूरे विश्व में दूसरा स्थान ,देखिए पूरी खबर
बागेश्वर: सच कहा है मेहनत और लगन कोई भी मुकाम दिला सकती है कुछ ऐसा ही देखने को मिला है नगर के मजियाखेत निवासी अनुश्री परिहार की फोटो को विश्व में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार उन्हें रॉयल सोसायटी ऑफ बायोलॉजी यूनाइटेड किंगडम की ओर से आयोजित यंग फोटोग्राफी के लिए दिया गया है। जिसमें उन्हें 150 पाउंड की धनराशि एवं एक प्रशस्ति पत्र दिया गया है।यूनाइटेड किंग्डम की संस्था द्वारा कम्युनिकेशन विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 1100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया । जिसमें अनुश्री ने घर की छत से सूर्य की प्रथम किरणों का आनंद लेते ब्राह्मणी मैना के जोड़े को कैमरे में कैद किया था। जिसे यंग फोटोग्राफर ऑफ द ईयर प्रतियोगिता में उपविजेता का ख़िताफ मिला। जिसमें उन्हें एक प्रशस्ति पत्र व 150 पाउंड की धनराशि भी दी गयी है। अनुश्री वर्तमान में आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग कालेज में आठवीं की छात्रा है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पिंदरजीत चीमा, बीजो थॉमस, कल्पना पन्त, सहित बहादुर सिंह परिहार, कमला परिहार, पवन परिहार, सहित उनके परिजनों सहित विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है।