उत्तराखंड की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र से 1700 करोड़ रुपये की मंजूरी

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली: उत्तराखंड में ग्रामीण विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल रंग लाई। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से हुई बैठक में राज्य की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 1700 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। इन सड़कों की कुल लंबाई 1228 किलोमीटर होगी।बैठक में मुख्यमंत्री ने हाल ही में आए प्राकृतिक आपदा में प्रदेश की 946 सड़कें और 15 पुलों के क्षतिग्रस्त होने का उल्लेख किया और इनके पुनर्निर्माण के लिए 650 करोड़ रुपये की तत्काल धनराशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इसके अलावा आपदा से प्रभावित लगभग 5900 घरों की मरम्मत के लिए भी आवश्यक सहायता मांगी गई।
सीएम धामी ने बैठक में पीएम ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सीमांत और लघु किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए घेराबंदी कार्यों के बजट की मांग की, जिसमें केंद्रीय मंत्री ने आगामी पाँच वर्षों के लिए प्रतिवर्ष 200 करोड़ रुपये देने का आश्वासन दिया।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड की प्राथमिकताओं को देखते हुए हर संभव सहयोग सुनिश्चित करेगी। इस स्वीकृति से राज्य की ग्रामीण अवसंरचना मजबूत होगी और पहाड़ी क्षेत्रों में विकास की नई गति आएगी।

Ad Ad