उत्तराखंड-(दीजिए बधाई ) पाई 21वीं रेंक पहाड़ के प्रणव ने NDA की परीक्षा में

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़- पहाड़ के युवा सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा की धमक छोड़ रहे हैं । पिथौरागढ़ जनपद ही नही पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है प्रणव सिंह रावल ने एनडीए की परीक्षा में 21 वी रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की। इसके लिए प्रणव रावल को उज्जवल भविष्य की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, उत्तराखंड के युवा युवतियों के लिए भी वह प्रेरणा स्रोत है। इनके पिता श्री प्रवीण सिंह रावल बेहतरीन शिक्षक है खेलकूद तथा अन्य क्षेत्र में भी छात्र छात्राओं को उनका भविष्य बनाने के लिए तन मन धन से समर्पित हैं। अगर हमारे शिक्षक शिक्षिकाएं अपने कर्म के साथ-साथ अपने बच्चों को भी सही दिशा निर्देशित करें तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समिति की ओर से प्रणव रावल तथा उनके पिता श्री प्रवीण सिंह रावल शिक्षक नेता एवं परिजनों को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं प्रणव की सफलता पर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।पिथौरागढ क्षेत्र के चार होनहार छात्रौ का चयन NDA मे होने पर सपरिवार आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाए। ।यूपीएससी एनडीए का अंतिम परिणाम घोषित हुआ जिसमें हमारे शहर पिथौरागढ के पहली मंजिल संस्थान से 4 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।AIR-21 प्रनव रावल, AIR 39 विवेक जोशी, AIR-121 जय कार्की, AIR-154 सचिन उपरारी को NDA में चयन की हार्दिक बधाई। साथ ही पहली मंजिल कोचिंग संस्थान के सम्पूर्ण स्टाप को बधाई ।
1- सचिन उपरारी S/O राजेंद्र सिंह – खतीगांव.
2- जय कार्की S/O विनोद कार्की – नयाल,पाँखु, बेरीनाग.
3- प्रणव रावल S/O प्रवीण सिंह रावल, गांव – पाताल भवनेश्वर.
4- विवेक जोशी S/O सुरेश चंद्र जोशी – खुनि गाँव
पहली मंजिल कोचिंग संस्थान से पिछले 6 सालों में 30 से अधिक छात्रों का NDA, CDS में सिलेक्शन हो चुका है। कोचिंग संस्थान के उत्कृष्ट शिक्षको को साधुवाद ये आपकी उच्च स्तरीय शिक्षा का परिणाम है जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है।