उत्तरायणी कौतिक को लेकर कुछ यूं सजने संवरने लगी बाबा भोले की बागनाथ नगरी कुमाऊं की काशी बागेश्वर
उत्तराखंड में कुमाऊं की काशी के नाम से सुमार भगवान शिव की बागनाथ नगरी बागेश्वर में होने वाले धार्मिक, ऐतिहासिक,पौराणिक,सांस्कृतिक और व्यापारिक उत्तरायणी मेले की तैयारियां नगर में जोर शोर से चल रही है ।
ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला प्रदेश का बेहद महत्वपूर्ण और प्रमुख मेला है जो मध्य जनवरी अर्थात माघ माह की शुरुआत में हर साल होता है ,विगत सालों तक ये मेला 7 दिनों का होता था लेकिन कोविड 19 के चलते बीते 2सालों में मेले का आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन इस बार मेला 10दिनों तक चलेगा जिसको लेकर मेले की नगर में जोरदार तैयारियां चल रही हैं और मेला स्थल को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया और संवारा जा रहा है।
रंग रोगन के साथ साथ सुंदर चित्रों से सरयू घाटों को सजाया जा रहा है और बाहरी प्रदेशों से व्यापारियों का आगमन भी जारी है ।