उत्तराखंड शिवरात्रि पर्व को लेकर कुमाऊं की काशी बागेश्वर में खूबसूरती से सजा भोले का बागनाथ मंदिर
उत्तराखंड में कुमाऊं की काशी के नाम से सुमार सरयू गोमती व अदृश्य सरस्वती नदी के त्रिवेणी तट पर स्थित भगवान शंकर का दरबार बागनाथ मंदिर को शिवरात्रि पर्व को लेकर बड़ी ही खूबसूरती के साथ विगत वर्षों की भांति प्राकृतिक फूल मालाओं से श्रंगार किया गया है।बागनाथ मंदिर में शिव पर्व शिवरात्रि के अवसर पर जिले के साथ साथ अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है श्रद्धालु यहां पहुंच भगवान शिव का जलाभिषेक कर भगवान शंकर को बेलपत्र अर्पित करते है मान्यता है की यहां मांगी गई हर मनौतियां अवश्य पूर्ण होती हैं शिवरात्र पर्व पर भी यहां सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है और श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं।