बागेश्वर: विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 126 छात्र-छात्राओं की माताओं को मातृ दिवस के अवसर पर किया गया पुरस्कृत

ख़बर शेयर करें

विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा में बोर्ड परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के 126 छात्र-छात्राओं की माताओं को आज मातृ दिवस के अवसर पर कमला नेहरू पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ए.एस.तोपाल के मार्गदर्शन में विवेकानंद बागेश्वर दिन-प्रतिदिन हर क्षेत्र में नवीन कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में बोर्ड परीक्षा 2023 में प्रदेश में सर्वाधिक 126 छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती मधुलिका पाठक प्राचार्या राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांडा बागेश्वर, कार्यक्रम अध्यक्षा तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित मोहनी कोरंगा , पूर्व शिक्षक संघ अध्यक्ष बालादत्त तिवारी , विजया तोपाल एवं अनेकों अभिभावक व शिक्षक उपस्थित रहे।

Ad